श्रमदान से संगम तालाब परिसर की स्वच्छता
बुलढाणा श्रमदान से संगम तालाब परिसर की स्वच्छता
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. संत निरंकारी मंडल की ओर से २६ फरवरी को 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' अभियान चलाया गया। भक्ति व सत्संग के माध्यम से मन स्वच्छ करने के साथ ही जल स्वच्छ उपक्रम अंतर्गत त्रिशरण चौक में स्थित तालाब का परिसर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ किया गया। निरंकारी मिशन के बाबा हरदेवसिंह महाराज की जयंती पर अबतक पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्त प्रदान शिविर जैसे विविध उपक्रम चलाए गए हैं। इस वर्ष माता सुदीक्षाजी महाराज के निर्देशानुसार रविवार २६ फरवरी को 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' उपक्रम चलाया गया। समूचे भारत में २७ राज्य व केंद्रशासित प्रदेश के ७३० शहर मिलकर लगभग एक हजार जगह यह उपक्रम चलाया गया। उसी तरह बुलढाणा शाखा की ओर से शहर के त्रिशरण चौक में श्मशानभूमि परिसर में स्थित संगम तालाब परिसर में सुबह ९ बजे स्वच्छता की गई। प्रारम्भ में सेवादल की प्रार्थना हुई, पश्चात स्वच्छता की सेवा को शुरूवात की गई। संगम तालाब का तट व परिसर में पड़ा कूड़ा-कचरा जमा कर जलाया गया।
इस समय बुलढाणा शाखा प्रमुख हनुमान भोसले, सेवादल संचालक सुभाष राजपूत, सेवादल शिक्षक संजय शहाने के मार्गदर्शन मे सेवादल के पुरुष व महिला तथा निरंकारी श्रद्धालु इस उपक्रम में शामिल हुए थे। सेवा के माध्यम से बाह्य स्वच्छता के साथ ही सत्संग के द्वारा मन की स्वच्छता करने का कार्य निरंकारी मिशन कर रहा है, एेसी जानकारी सुभाष राजपूत ने दी।