दूसरे ट्रक में लोड सामग्री और बिलों की हुई जांच
कटनी दूसरे ट्रक में लोड सामग्री और बिलों की हुई जांच
डिजिटल डेस्क,कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के बायपास में किराना और इलेक्ट्रिक्ल आइटम का परिवहन कर रहे दोनों वाहनों में बिलों की जांच रविवार को भी एसजीएसटी के अधिकारियों ने की। थाना क्षेत्र में एचआर 55 एफ 4812 में रखी सामग्री और बिलों का मिलान किया गया। रात 8 बजे तक अधिकारी जांच में जुटे रहे। जांच अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि अगले एक दो दिनों में जांच पूरी हो जाएगी। जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितने की सामग्री पक्के और कितने की सामग्री कच्चे बिल पर रही। इसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा। गौरतलब है कि जीएसटी चोरी की संदेह में गुरुवार को मोबाइल टीम ने दिल्ली से दो वाहनों को आते हुए पकड़ा था। बिलों की मांग की गई तो चालकों के चेहरे की रंगत गायब हो गई। जिसके बाद दोनों वाहनों को थाने लाया गया। शनिवार को राजस्थान पासिंग वाले वाहन में अमान्य जीएसटी नंबर का बिल मिला हुआ था।