52.19 लाख की धोखाधड़ी ,वर्धा ब्रिज प्रोजेक्ट साइट के अकाउंट मैनेजर पर मामला दर्ज

52.19 लाख की धोखाधड़ी ,वर्धा ब्रिज प्रोजेक्ट साइट के अकाउंट मैनेजर पर मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-19 10:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा ब्रिज प्रोजेक्ट साइट के अकाउंट मैनेजर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी अमित संतराम अपरेजा पर आरोप है कि आरोपी ने मेसर्स एसएमएस लिमिटेड कंपनी कार्यालय नागपुर में अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान 52 लाख 19 हजार 741 रुपए का चूना लगाया। आरोपी ने अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों व परिचितों के नाम से कंपनी द्वारा चेक जारी कर उक्त रकम निकाल ली। इस आरोपी ने यह कारनामा 16 दिसंबर 2012 से 22 जुलाई 2019 के दरमियान किया। इस आरोपी की करतूत पता चलने पर कंपनी के अधिकारी अभिषेक मेहता के खिलाफ प्रतापनगर थाने में शिकायत की। इस प्रकरण की करीब 7 साल तक जांच चलती रही।  

जांच पूरी होने पर पुलिस ने अब आरोपी अमित अपरेजा पर धारा 420, 406, 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने वाली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाॅट नं. 404, महर्षि कपिल अपार्टमेंट, स्वावलंबी नगर निवासी अभिषेक अनिल मेहता ने प्रतापनगर थाने में गोकुलधाम प्लाट नंबर 10/ बी जयदुर्गानगर , गोधनी नागपुर निवासी अमित अपरेजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अभिषेक मेहता ने पुलिस को बताया कि प्लाट नंबर 20 एसटीपीआई गायत्री नगर, परसोडी नागपुर में मेसर्स एसएमएस लिमिटेड, कंपनी का कार्यालय है। इस कंपनी ने वर्धा ब्रिज प्रोजेक्ट साइट का ठेका लिया था। इस कंपनी में अमित अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान लेनदारों के नाम कंपनी के लेजर खाते में दिखाकर उसमें अपनी पत्नी और अन्य लोगों के नाम से अलग-अलग चेक बनाया। इस चेक का आरोपी अमित ने भुगतान कर कंपनी को 52 लाख 19 हजार 741 रुपए का चूना लगा दिया। इस बारे में जब कंपनी के अधिकारी अभिषेक मेहता को पता चला तो उन्होंने प्रतापनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ 7 वर्ष बाद मामला दर्ज किया है। थाने की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक थोरात ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

Tags:    

Similar News