एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही से कारपेंटर की टूटी रीढ़ की हड्डी, कार्रवाई की मांग

निरीक्षण रिपोर्ट ने खोली अव्यवस्था की पोल एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही से कारपेंटर की टूटी रीढ़ की हड्डी, कार्रवाई की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-12 08:58 GMT
एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही से कारपेंटर की टूटी रीढ़ की हड्डी, कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बुढ़ार केंद्रीय चिकित्सालय धनपुरी में कूलर सिस्टम को सुधारते समय सीढ़ी से गिरे श्रमिक की रीड की हड्डी टूट गई, जिससे कमर के नीचे के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद मोईन निवासी चीपहाउस आलमगंज सिविल विभाग बुढ़ार ग्रुप में कारपेंटर है। 9 सितंबर को सुधार कार्य के दौरान कोई सुपर विजन स्टाफ उपस्थित नहीं था और न ही कोई सीढ़ी को पकडऩे वाला था। अचानक सीढ़ी स्लिप हो गई और वह नीचे गिर कर घायल हो गया। 

हादसा होने के बाद अस्पताल के अधिकारियों एवं एरिया प्रबंधन के लोगों ने क्षेत्रीय सुरक्षा समिति से मामले की जांच कराने का निर्णय लिया। जांच रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिस सीडी का उपयोग किया जा रहा था वह उपयोग के लायक नहीं थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केंद्रीय चिकित्सालय में स्टाफ द्वारा पीपीई किट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जो अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। अस्पताल भवन के छत की स्थिति ठीक नहीं है। इसकी शीघ्र मरम्मत कराए जाने का उल्लेख है। यह भी कहा गया है कि इस प्रकार का कोई भी कार्य कराए जाने के दौरान सुपर विजन टीम का होना अनिवार्य है, जिसका पालन अस्पताल प्रबंधन के लोगों द्वारा नहीं किया गया। जिसके कारण हादसे में सिविल विभाग के कर्मचारी मोहम्मद मोइन का जीवन खतरे में पड़ गया। क्षेत्रीय सुरक्षा समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों एवं श्रमवीरों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार किया जाना चाहिए।

 

Tags:    

Similar News