36 हजार के नशीले सिरप के साथ कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सतना 36 हजार के नशीले सिरप के साथ कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-06 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। मेडिकल नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुर बाघेलान पुलिस ने कार से कफ-सिरप का जखीरा बरामद करने के साथ आरोपी को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार शाम को मुखबिर की सूचना पर केमार में ओवर ब्रिज के पास नाकाबंदी कर रीवा की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 53 सीए 2137 को रोक लिया

जिसकी तलाशी लेने पर डिग्गी में रखी बोरी से 240 शीशी कफ-सिरप बरामद हो गया, लेकिन पूछताछ में आरोपी कार चालक नरेन्द्र पटेल उर्फ छोटू पुत्र मंगलदीन पटेल 20 वर्ष, निवासी खजुरीताल, थाना ताला, खरीदी-बिक्री के कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। अलबत्ता सिरप के सप्लायर का नाम जरूर उगल दिया। तब आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21 एवं 22 तथा ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से जब्त सिरप और कार की कीमत 6 लाख 36 हजार रुपए निकाली गई है। इस कार्रवाई में बेला चौकी प्रभारी ओशो गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

 

Tags:    

Similar News