जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां, दो सगे भाइयों की मौत 

दमोह जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां, दो सगे भाइयों की मौत 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-28 07:38 GMT

डिजिटल डेस्क,दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेरठ चौकी के समीप हिनौता घाट में दो सगे भाईयों को गोली लगने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर, घटनास्थल पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला सहित पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। यह पूरा विवाद जमीनी बताया जा रहा है। आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं जिला अस्पताल में सीएसपी भावना दांगी, सब इंस्पेक्टर एमके पांडे, आरके द्विवेदी, आलोक तिरपुड़े सहित पुलिस मौजूद है। मृतक रामसेवक शुक्ला  65 वर्ष व बद्री शुक्ला 68 वर्ष पिता रामनाथ शुक्ला निवासी हिनोता घाट पुलिस थाना पथरिया है। विवाद मंगलवार की  सुबह करीब 10 बजे हुआ। मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगो पर जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने के आरोप लगाया है।

मृतक के परिजन राजेंद्र शुक्ला ने बताया की गांव के उम्मेद सिंह, माखन सिंह, अर्जुन सिंह, जाहर सिंह, पहलाद सिंह, हाकम सिंह,  मलखान सिंह सहित अन्य बंदूक सहित अन्य हथियार लेकर आए और विवाद करने लगे । तभी विवाद होता देखकर उनके भाई बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उधर मामले की खबर लगते ही एस पी सहित पुलिस के बड़े अधिकारी अस्पताल और गांव पहुंचे एवम जांच पड़ताल शुरू की। हिनौता घाट गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में एस पी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News