कोरोना से मृत्यु होने पर अग्नि से ही हो अंतिम  संस्कार, विवाद के बाद बीएमसी ने वापस लिया परिपत्र 

कोरोना से मृत्यु होने पर अग्नि से ही हो अंतिम  संस्कार, विवाद के बाद बीएमसी ने वापस लिया परिपत्र 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-31 11:16 GMT
कोरोना से मृत्यु होने पर अग्नि से ही हो अंतिम  संस्कार, विवाद के बाद बीएमसी ने वापस लिया परिपत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के चलते जान गवाने वाले मरीजों के अंतिम संस्कार को लेकर मुंबई महानगरपालिका (बीएससी) द्वारा जारी परिपत्र विवाद के बाद वापस लेना पड़ा है। संक्रमण को रोकने के लिए बीएमसी ने फैसला लिया था कि किसी धर्म के मरीज की मौत के बाद उसके मृत शरीर का अंतिम संस्कार आग के हवाले कर किया जाएगा। अस्पताल के समीप स्थित श्मसान भूमि में अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया गया है। शव को घर पर ले जाने की मनाही की गई है। 

परिपत्र में यह भी कहा गया है कि अंतिम संस्कार में केवल पांच लोग हिस्सा ले सकेंगे। बीएमसी आयुक्त प्रविण परदेशी द्व्रारा जारी परिपत्र को लेकर धर्म विशेष लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। बाद में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने ट्विट कर कहा कि बीएमसी आयुक्त परदेशी ने यह परिपत्र वापस ले लिया है। 

        
कोरोना रोकने में नागपुर के डॉ खैरनार हो सकते हैं मददगार

जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा- देश के जैव रसायनशास्त्री भारत की स्वास्थ्य रक्षण व प्रतिरक्षण शक्ति समझकर संकट रोकने सुझा सकते हैं उपाय

 

Tags:    

Similar News