अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करने से रही तो बीजेपी - राउत

अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करने से रही तो बीजेपी - राउत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-07 14:04 GMT
अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करने से रही तो बीजेपी - राउत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर समर्थन न मिलने वाले भाजपा महासचिव राम माधव के बयान से शिवसेना सांसद संजय राऊत सहमत नजर आ रहे हैं। राऊत ने कहा कि भाजपा अपनी ताकत पर बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी और देश में एनडीए की सरकार बनेगी। लेकिन देश का माहौल देखकर लग रहा है कि भाजपा को अपने दम पर 280 से 282 सीटें हासिल कर पाने में थोड़ी मुश्किल होगी। राऊत ने कहा कि हमें यह मानना पड़ेगा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव वाली स्थिति अब नहीं है पर एनडीए का कुनबा बहुमत के आकड़े को पार कर लेगा। हमारा अनुमान है कि एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। 

भाजपा नेता माधव के बयान से शिवसेना सहमत

राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा है। मैं कहूंगा कि शिवसेना सभी 23 सीटें जीत रही है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने के लिए यह कहना पड़ता है कि हम सभी सीटें जीत रहे हैं। राऊत ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पार्टी 300 सीटें जीत रही है। यह उनका अनुमान हो सकता है लेकिन चुनाव के लिए हुए सर्वे और मेरे अलग-अलग प्रदेशों के दौरे के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि क्षेत्रीय दल भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। राऊत ने कहा कि बहुत सी क्षेत्रीय पार्टियां एनडीए के साथ रहेंगी तो सरकार बनेगी। इससे पहले माधव ने कहा था कि चुनाव बाद सरकार बनाने के लिए भाजपा को सहयोगियों की जरूरत पड़ सकती है। 
 

Tags:    

Similar News