17 हजार के गांजा सहित बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढा

सतना 17 हजार के गांजा सहित बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-11 12:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया, मगर उसका साथी चकमा देकर भाग निकला। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर से मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रामजानकी मंदिर के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की गई, तभी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर दो युवक अमरपाटन की तरफ से आए, जो पुलिस को देखते ही वापस भागने लगे।

तब पीछा कर बाइक को रोक लिया गया, मगर पीछे बैठा युवक कूदकर अंधेरे में गायब हो गया। हालांकि चालक पकड़ में आ गया, जिसकी पहचान जयपाल सिंह उर्फ नन्हे पुत्र कमलेश सिंह 28 वर्ष, निवासी हर्रई थाना रामनगर, के रूप में की गई। आरोपी के कब्जे से एक थैले में भरा 1 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 17 हजार 5 सौ रुपए थी। वहीं तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक का बाजार मूल्य एक लाख रुपए निकाला गया। पूछताछ में आरोपी ने फरार साथी प्रांशू उर्फ लल्ला पुत्र रजनीश दुबे 25 वर्ष, निवासी हर्रई, का नाम उगल दिया, जिसकी तलाश में टीम रवाना कर दी गई है।

 

Tags:    

Similar News