त्यौहार से पहले यूज्ड ऑयल परिवहन में संभाग की बड़ी फर्मों ने ताक पर रखे नियम

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बेपरवाही से पर्यावरण को नुकसान त्यौहार से पहले यूज्ड ऑयल परिवहन में संभाग की बड़ी फर्मों ने ताक पर रखे नियम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-21 11:46 GMT
त्यौहार से पहले यूज्ड ऑयल परिवहन में संभाग की बड़ी फर्मों ने ताक पर रखे नियम

डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभाग के अनूपपुर, शहडोल व उमरिया जिले में संचालित बड़ी-बड़ी फर्मों पर यूज्ड परिवहन को लेकर कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी गाइडलाइन को ताक पर रखकर परिवहन के मामले सामने आ रहे हैं। इन फर्मों से खुलेआम अवैध वेंडरों को यूज्ड ऑयल दिया जाता है, और ऑयल परिवहन के दौरान निर्धारित मानकों का पालन नहीं होने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। बड़ी फर्मों की ऐसी मनमानी और यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन पर समय रहते कार्रवाई करने में पीसीबी और पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठते रहे हैं। यूज्ड ऑयल अवैध परिवहन के मामले सर्विसिंग सेंटरों में भी लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।

बिजली, गैस और कोयले से जुड़ी इकाइयों में ज्यादा मनमानी

यूज्ड ऑयल परिवहन को लेकर संभाग के जिन फर्मों में नियमों को ताक पर रख दिया जा रहा है, उनमें बिजली, गैस और कोयले से जुड़ी इकाइयों में काम करने वाली कुछ आउटसोर्स कंपनियां शामिल हैं। यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन के दौरान इन फर्मों से निकनले वाले ऑयल का परिवहन बिना फार्म-10 भरे ही हो रहा है। रायपुर, महाराष्ट्र, कानपुर व दूसरे शहरों में सप्लाई में मनमानी का खेल चल रहा है।

पर्यावरण को ऐसे हो रहा नुकसान

यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन के दौरान उचित उपायों का पालन नहीं होता और ऐसे में ऑयल के जमीन पर गिरने से सीधा नुकसान मिट्टी के सेहत पर पड़ता है। पानी का स्वाद बदलने की आशंका बनी रहती है।

नहीं उठता पीसीबी अधिकारियों का फोन

नागरिकों ने बताया कि अंचल में यूज्ड ऑयल के अवैध परिवहन की जानकारी देना हो तो पीसीबी के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। ऐसे में मनमानी पर समय रहते कार्रवाई नहीं हो पाती है। दूसरी ओर यूज्ड ऑयल के परिवहन को लेकर पीसीबी के निरीक्षक श्रेयश पांडेय ने पूर्व में ही फर्मों से फार्म-10 की जानकारी प्राप्त करने की बात कह चुके हैं।

Tags:    

Similar News