राज्य के महाविद्यालयों में 20 मार्च तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

राज्य के महाविद्यालयों में 20 मार्च तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-09 16:07 GMT
राज्य के महाविद्यालयों में 20 मार्च तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश के महाविद्यालयों में 20 मार्च तक सार्वजनिक कार्यक्रम और स्नेह सम्मेलन आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। सोमवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सामंत ने कहा कि कोरोना वायरस का फैलाव कहीं पर न हो इसलिए ऐहतियातन यह फैसला किया गया है। सामंत ने कहा कि काफी महाविद्यालयों में स्नेह सम्मेलन का आयोजन हो चुका है। लेकिन कई महाविद्यालयों में सार्वजनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्नेह सम्मेलन का आयोजन बाकी है ऐसे जगहों पर 20 मार्च तक किसी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन कार्यक्रमों को स्थगति करके बाद में इसका आयोजन किया जा सकता है। इस बारे में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से परिपत्र जारी किया जाएगा।

चिकन से कोरोना वायरस नहीं फैलता-केदार

प्रदेश के पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने कहा कि चिकन खाने से कोरोना वायरस फैलने के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि एकदम गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस चिकन से नहीं फैलता है। केंद्र और राज्य सरकार ने यह बात स्पष्ट की है। इसलिए लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में चिकन उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है। 
 

Tags:    

Similar News