फडणवीस की शिकायत लेकर चुनाव कार्यालय पहुंचे आशिष, गोटे कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में हुए शामिल 

फडणवीस की शिकायत लेकर चुनाव कार्यालय पहुंचे आशिष, गोटे कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में हुए शामिल 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-07 16:30 GMT
फडणवीस की शिकायत लेकर चुनाव कार्यालय पहुंचे आशिष, गोटे कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में हुए शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विरुद्ध नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आशिष देशमुख ने सोमवार को मुख्य चुनाव  अधिकारी बलदेव सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा। देशमुख ने फडणवीस का नामांकन रद्द करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फडणवीस ने जिस नोटरी पर अपना नामांकन दाखिल किया है, उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है। मेरी शिकायत के बावजूद रिटर्निंग आफिसर ने फडणवीस के नामांकन को वैध करार दिया है जो गलत है। देशमुख ने कहा कि नियमों के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि बीतने के बाद नामांकन पत्र में कोई नए कागजात नहीं जोड़े जा सकते लेकिन फडणवीस के नामांकन में बाद में कागजात जोड़े गए। मुख्यमंत्री के नामांकन को अवैध होने से बचाने के लिए कई स्तरों पर हेराफेरी की गई है। 

अनिल गोटे कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में शामिल, धुले से महाआघाडी के उम्मीदवार  

उधर पूर्व भाजपा विधायक अनिल गोटे अब कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। वे कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के समर्थन से धुले शहर सीट से चुनाव लड़ेगे। सोमवार को प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि गोटे अपनी पार्टी लोकसंग्राम की तरफ से उम्मीदवार होंगे। उन्हें कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने समर्थन दिया है। इस मौके पर गोटे ने कहा कि मैं धोखबाज नहीं हूं, इस लिए भाजपा छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस से राधाकृष्ण विखेपाटील भाजपा में जा सकते हैं तो मैं उधर से इधर क्यों नहीं आ सकता। 

Tags:    

Similar News