डीपीसी के वीआरएस आवेदन से अंजान कलेक्टर ने कहा-हार्ट में समस्या बताकर लिए हैं अवकाश
शहडोल डीपीसी के वीआरएस आवेदन से अंजान कलेक्टर ने कहा-हार्ट में समस्या बताकर लिए हैं अवकाश
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोतमा विधानसभा से चुनाव लडऩे की तैयारियों के बीच राज्य शिक्षा केंद्र के शहडोल डीपीसी मदन त्रिपाठी के वीआरएस (वालेंट्री रिटायरमेंट स्कीम) आवेदन की जानकारी कलेक्टर को ही नहीं है। कलेक्टर वंदना वैद्य ने दैनिक भास्कर को बताया कि डीपीसी मदन त्रिपाठी हार्ट में समस्या बताकर अवकाश लिए हैं। उन्होंने वीआरएस का आवेदन कहां दिया है, इस बारे में जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के एक आदेश के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीपीसी मदन त्रिपाठी ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि उन्होंने वीआरएस का आवेदन किया है। उन्होंने कोतमा से चुनाव लडऩे की भी बात कही थी। इससे पहले लगातार कोतमा में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने की तस्वीरें सामने आती रही है। शुक्रवार को दारसागर में आयोजित फुटबाल मैच के समापन अवसर पर भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह के साथ खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया।