अजित पवार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर लगाए गंभीर आरोप
महाविकास आघाड़ी बनी महा'बिघाड़ी अजित पवार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर लगाए गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा. महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अजित ने कहा कि आघाड़ी में जो भी मतभेद हैं, वह पटोले की वजह से पैदा हो रहे हैं। पटोले ने भी पवार पर पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ जगहों पर भाजपा के साथ राकांपा ने गुप्त समझौता किया है।
पटोले की वजह से अनबन
पवार ने बुधवार को कहा कि आघाड़ी में पिछले कुछ दिनों से अनबन देखने को मिल रही है। इसकी वजह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। पटोले मीडिया में आघाड़ी के खिलाफ बात करते हैं। इसके चलते मतभेद पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटोले को यदि कुछ समस्या है तो उन्हें मीडिया के बजाय प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील या शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात करनी चाहिए।
राकांपा की भाजपा से छुपी युति
पवार के आरोपों का जवाब देते हुए पवार ने कहा कि राकांपा लोकल स्तर पर भाजपा के साथ चुनावों में गठबंधन कर रही है। पटोले ने कहा कि भंडारा और गोंदिया बाजार समिति के चुनावों में राकांपा की भाजपा के साथ छुपी युति हुई है। इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में पाटील से बात की है। पवार को इस बारे में राकांपा प्रदेश अध्यक्ष से बात करनी चाहिए।
यहां दिखी दरार
एमवीए में मतभेदों के चलते हाल के दिनों में दो बड़े आयोजनों में दरार दिखी। संभाजीनगर में आघाड़ी की संयुक्त सभा में पटोले नहीं पहुंचे थे। उस समय खबरें आई थीं कि पटोले आघाड़ी के नेताओं से नाराज हैं। हालांकि उन्होंने रैली के दिन दिल्ली में रहने की बात कही थी। पटोले ने कहा कि वह आघाड़ी की नागपुर में होने वाली रैली में हिस्सा लेंगे। वहीं, मुंबई में कांग्रेस के नेतृत्व में 11 विपक्षी दलों के मोर्चे में शिवसेना (उद्धव गुट) का कोई बड़ा चेहरा नहीं शामिल हुआ।