प्रशासनिक अमले का भिखारियों पर बरपा कहर
नागपुर प्रशासनिक अमले का भिखारियों पर बरपा कहर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने सोमवार को भिखारियों पर कहर बरपाया। रामझूला पुल के नीचे प्रस्तावित ग्रीन जिम की जगह पर सैकड़ों भिखारियों ने अपना डेरा जमा रखा था। जगह पर काफी गंदगी कर रखी थी। इस जगह को खाली कर भिखारियों को हटाया गया। पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने यह कार्रवाई की। भिखारियों का 2 ट्रक सामान भी जब्त कर उसे भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड में फेंका गया। कार्रवाई के समय पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी मौजूद थे। शांति नगर में साप्ताहिक बाजार में भी कार्रवाई :इससे पूर्व शांति नगर घाट परिसर में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में कार्रवाई की गई। 7 ठेले जब्त किए गए। पश्चात धंतोली जोन अंतर्गत आशीर्वाद टॉकीज के सामने बैद्यनाथ चौक निवासी वंदना कोकणे द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए मकान का हिस्सा तोड़ा गया। अलंकार टॉकीज परिसर में फुटपाथ पर अवैध तरीके से लगाए गए 3 ठेले जब्त किए गए। आकाशवाणी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक दोनों बाजू से अतिक्रमण हटाया गया। सेंट उर्सूला हाईस्कूल के सामने से भी 3 ठेले उठाए गए। दुबई मार्केट में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकर्डे, नीलेश सांभारे ने की।