ओमीक्रान वेरिएंट को रोकने प्रशासन अलर्ट मोड पर

वर्धा ओमीक्रान वेरिएंट को रोकने प्रशासन अलर्ट मोड पर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-01 14:11 GMT
ओमीक्रान वेरिएंट को रोकने प्रशासन अलर्ट मोड पर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के कारण संपूर्ण विश्व में दोबारा भय का वातावरण निर्माण हुआ है। फिलहाल वर्धा जिले में कोरोना के इस नए वैरिएंट का कोई भी मरीज नहीं होने पर भी जिले पर ओमिक्रॉन के खतरे का साया है। इसकी पृष्ठभूमि पर जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दोबारा नागरिकों की ओर से कोरोना संदर्भ के त्रिसूत्रीय नियमों का पालन करवाने का निश्चित किया गया है। कोरोना के संकट की अवधि में बार-बार हाथ धोना, मास्क का इस्तेमाल करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यह त्रिसूत्रीय नियम फायदेमंद रहा। इसी त्रिसूत्रीय के जोर पर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इस कारण जिले के शहरी व ग्रामीणा क्षेत्रों में राज्य शासन की ओर से दिए गए सावधानी का नियम लागू कर हर व्यक्ति की ओर से इन त्रिसूत्रीय नियमों का पालन करवाने का निश्चित किया गया। इस समय जिले का कोरोना टीकाकरण, कोविड अस्पतालों के बेड की स्थिति, वैद्यकीय ऑक्सीजन, साधारण ऑक्सीजन, वेंटिलेटर बेड, जिले के एक्टिव मरीज, विदेश से यात्रा कर वर्धा लौटे लोगो को क्वारेंटाइन में रखने, कोविड केयर सेंटर शुरू करने आदि विषयों की समीक्षा जिलाधिकरी प्रेरणा देशभ्रतार ने की। 

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट पर समय रहते प्रतिबंध लगाने सहित उसका प्रभाव कम करने के लिए जिले को जल्द से जल्द सौ फीसदी वैक्सीनेट करना आवश्यक है। इतना ही नहीं तो ओमिक्रॉन को रोकने के लिए राज्य शासन की ओर से जिला प्रशासन को दी गई मार्गदर्शक सूचनाओं का जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिसूत्रीय नियमों का पालन करने का इस समय निश्चित किया गया। बैठक में जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे, डॉ. नितीन गगने, अभ्युदय मेघे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन तडस, प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नाईक प्रमुखता से उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News