एडीजीपी ने किया एसपी ऑफिस का निरीक्षण, दिए विशेष निर्देश

जल्द करें सभी लंबित मामलों का निराकरण एडीजीपी ने किया एसपी ऑफिस का निरीक्षण, दिए विशेष निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-23 12:04 GMT
एडीजीपी ने किया एसपी ऑफिस का निरीक्षण, दिए विशेष निर्देश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एडीजीपी जबलपुर जोन आईजी उमेश जोगा ने गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए एवं विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान श्री जोगा ने सबसे पहले एसपी के कक्ष में पहुँचकर शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की।

उसके उपरांत एक दिसम्बर से 30 नवंबर 2022 तक के लंबित मामलों की फाइलों का निरीक्षण किया। वहीं जिले में कुल पदस्थापना, बल की कमी, महिला संबंधी अपराध, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर किस्म के लंबित मामलों को जल्द निपटाने व अपराधियों को सजा दिलाने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एएसपी गोपाल खांडेल, शिवेश बघेल, संजय अग्रवाल, प्रदीप शेंडे, समीर वर्मा एवं कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को एडीजीपी द्वारा परेड निरीक्षण व रक्षित कार्यालय व आर्मोररी का निरीक्षण किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News