कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई -जिलाधिकारी
कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई -जिलाधिकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कहा कि कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर उन्हें कोरोना का संक्रमण होने का मैसेज वायरल हुआ। यह मैसेज पढ़कर उनके निकटवर्ती परेशान हो गए। उनकी खैरियत जानने के लिए फोन पर फोन आने शुरू हो गए। पल-पल में फोन की घंटी बजने से उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। मैसेज वायरल कर अफवाह फैलाने वालों को खोजने के लिए साइबर सेल से शिकायत की गई है। इसी तरह के अनेक मैसेज वायरल होने से लोगों में दहशत का वातावरण है। इसे रोकने के लिए अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
रजिस्ट्रार जनरल के आदेश : जरूरी हो तब ही कोर्ट आएं वकील- पक्षकार
प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने की दृष्टि से बॉम्बे हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने नागपुर सहित प्रदेश भर के सभी न्यायालयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। रजिस्ट्रार जनरल ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो वकील और पक्षकार कोर्ट आने से बचें। जब भी कोर्ट आना हो, तो सारी सावधानियां बरतें। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करने को कहा गया है।
महाराष्ट्र: नागपुर के मेयो अस्पताल से भागे कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध
उल्लेखनीय है कि काेरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर के विविध सरकारी स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी स्थिति के मद्देनजर मुंबई में बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट रजिस्ट्री को निवेदन सौंपकर बचाव से जुड़े प्रबंध करने की विनती की थी। जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है।