दुष्कृत्य के दर्जन भर मामलों के आरोपी पकड़ से दूर
शहडोल दुष्कृत्य के दर्जन भर मामलों के आरोपी पकड़ से दूर
डिजिटल डेस्क,शहडोल। विभिन्न थाना क्षेत्रों में दुष्कृत्य के दर्जन भर मामलों में पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इनमें महिलाओं संबंधी 10 तथा नाबालिकों से अत्याचार के 2 मामले शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा गुरुवार को महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि धारा 376 ताहि के 10 लंबित मामलों कें थाना ब्यौहारी के 2, कोवताली व थाना सीधी 1-1, जयसिंहनगर, बुढ़ार एवं महिला थाना में दर्ज 2-2 प्रकरणों के निराकरण नहीं हो पाए हैं। इसी प्रकार धारा 376 ताहि एवं पाक्सो एक्ट के 2 मामले भी लंबित पाये गए। इसी प्रकार अपहरण एवं पाक्सो एक्ट के लंबित 8 प्रकरण में थाना जैतपुर के 3, ब्यौहारी में 2, कोतवाली एवं बुढ़ार में 1-1 प्रकरण शामिल हैं। धारा 354 एवं पाक्सो एक्ट के लंबित 6 प्रकरण में थाना ब्यौहारी, अमलाई, सीधी, देवलोंद, बुढ़ार एवं जयसिंहनगर में 1-1 प्रकरण लंबित हैं। एसपी द्वारा पूर्व में ली गई बैठक में दिये गये निर्देशों की तामीली की समीक्षा के साथ ही समस्त शेष लंबित प्रकरणों पर फोकस कर समयावधि में गुणवत्तापूर्वक निकाल हेतु पृथक-पृथक थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए गए।