हत्या के मामले में फरार आरोपी गोवा से गिरफ्तार, 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
शिकंजा हत्या के मामले में फरार आरोपी गोवा से गिरफ्तार, 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हत्या और मकोका जैसे 30 गंभीर मामलों में वांछित एक आरोपी ने नई मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गोवा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रांत देशमुख उर्फ विक्की है। नेरुल पुलिस हत्या के एक मामले में उसकी तलाश कर रही है। पुलिस को उसके गोवा में होने की भनक लगी। इसके बाद इंस्पेक्टर विजयसिंह भोसले की अगुआई में नई मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम गोवा पहुंची। गोवा पुलिस की मदद से नई मुंबई पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को पणजी टाउन पुलिस स्टेशन के क्षेत्र से काफी मशक्कत के बाद दबोचा गया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने देशमुख का मोबाइल और भागने के लिए इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली है। हथियार बरामद होने के बाद देशमुख के खिलाफ गोवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।