एसईसीएल अमलाई ओसीएम कांटा घर के पास मृत मिले 8 मवेशी
शहडोल एसईसीएल अमलाई ओसीएम कांटा घर के पास मृत मिले 8 मवेशी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत अमलाई ओपेन कास्ट (ओसीएम) के कांटा घर के आसपास 8 मवेशियों के एक साथ मृत अवस्था मिलने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पशु प्रेमी व गौ रक्षकों ने मवेशियों की मौत का जिम्मेदार एसईसीएल को ठहराते हुए ओसीएम के सामने हंगामा किया और कानूनी कार्रवाई की मांग की। अमलाई ओसीएम कांटा घर के पास झाडिय़ों के बीच मृत पड़े मवेशियों को रविवार की सुबह देखा गया। मृत मवेशियों में दुधारू गाय व बैल शामिल है। मामले की जानकारी लगते ही कामधेनु गौ सेवक एवं बजरंग दल के पदाधिकारी व सदस्य पहुंच गए। इनका आरोप था कि एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते ऐसा हादसा हुआ है। क्योंकि जहां पर मवेशी मृत हुए हैं वहां से कुछ ही दूर पर ब्लास्टिंग एरिया है। आशंका है कि चारा के साथ मवेशियों ने बारूद या जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हो। इसको लेकर लेकर विरोध किया और एसईसीएल के मुख्य गेट को बंद करा दिया। जिससे कुछ देर के लिए कोयला उत्पादन प्रभावित रहा। मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहे। कार्रवाई को लेकर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई।घटनाक्रम की जानकारी पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। एसडीओपी,थाना प्रभारी के अलावा कालरी के सब एरिया भी पहुंचे। लोगों को समझाइश दी। वहीं मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया। पशु चिकित्सक डॉ.विनीत केसरी के अनुसार प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण जहरीला पदार्थ का सेवन हो सकता है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण पता चल पाएगा। वहीं धनपुरी टीआई नरबद सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।