तीन बजे तक हुआ 74.8 प्रतिशत मतदान, बटी 7800 से अधिक पर्चियां
छिंदवाड़ा तीन बजे तक हुआ 74.8 प्रतिशत मतदान, बटी 7800 से अधिक पर्चियां
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पांढुर्ना जनपद क्षेत्र के 72 ग्राम पंचायतों में सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखते बना। यहां पहले सुबह नौ बजे 18 प्रतिशत मतदान की खबर आई। जो दोपहर तीन बजे 74.8 प्रतिशत पहुंच गया। इसके बाद एक घंटे और मतदान चलता रहा। शाम चार बजे 7800 पर्चियां मतदान केन्द्रों में पहुंचे लोगों को दी गई। इस तरह पूरे जनपद क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। शुक्रवार को मतदान के दौरान तीगांव, राजना, मारूड और अंबाड़ा बाजार के बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। ग्राम परसोड़ी में रूपए बंटने, ग्राम भंदारगोंदी में बूथ के अंदर पार्टी कार्यकर्ताओं के घूमने जैसी शिकायतें भी सामने आई। तीगांव सहित कुछ मतदान केन्द्रों पर धूप में मतदाता परेशान होते नजर आए। हालांकि शुक्रवार की सुबह से मौसम खुला रहा। शाम छह बजे के बाद अचानक बादल छाए और कहीं-कहीं बारिश की स्थिति बनी।