सट्टा लगाते 7 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 13 हजार 300 रुपये जप्त

जबलपुर सट्टा लगाते 7 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 13 हजार 300 रुपये जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-17 08:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना कोतवाली एवं मदनमहल की टीम द्वारा 7 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 13 हजार 300 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनॉक 16-3-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज गल्ला मंडी मे नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी एवं पियूष चौरसिया कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा नरेश ठाकुर एवं पियूष चौरसिया तथा कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखाते भीड लगाये दिखे पुलिस को देखकर नरेश ठाकुर भाग गया घेराबंदी कर 4 सटोरियों केा पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः पियूष चौरसिया उम्र 31 वर्ष निवासी पानदरीबा, शुभम साहू निवासी पानदरीबा , राहुल रैकवार उम्र 28 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक गुप्ता कालोनी लार्डगंज, सचिन सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी फूटाताल हनुमानताल बताये। सटोरियों के कब्जे से   सट्टा पट्टी , सटटा बुक, 1 केलकुलेटर, एवं नगद 5 हजार रूपये , शुभम साहू   से एक सट्टा पट्टी, सट्टा बुक, नगद 1 हजार 500 रूपये , राहुल रैकवार एक सट्टा पट्टी एक सट्टा बुक, नगद 1 हजार रूपये, सचिन सोनी के कब्जे से एक सट्टा पट्टी नगद 1 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये मौके से फरार आरोपी नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी की तलाश जारी है।

 उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों केा पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक  रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष दीक्षित, आरक्षक राजेश केवट एवं थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, आरक्षक पंकज की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी मदनमहल श्री वीरेन्द्र सिंह पवार  ने बताया कि दिनांक 16-3-23 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दानव बाबा मंदिर के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्र्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई दानव बाबा मंदिर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सट्टा लिखते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने  नाम पता पूछने पर अपना नाम राजबहादुर लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी मरघटाई के बाजू से , हाथीताल थाना गोरखपुर बताया जिसके कब्जे से 1 हजार 430 रूपये नगद एंव सट्टा पट्टी जप्त की गई।

इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर गंगासागर रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास सट्टा पट्टी लिखते हुये सुरेश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी बंबादेवी मंदिर के पास घमापुर केा पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1 हजार 490 रूपये एवं एक सट्टा जप्त की गई।

इसी प्रकार इसी विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रिलांयश फ्रेश के पास सट्टा पट्टी लिखते हुये लल्लू उर्फ अनिल जायसवाल उम्र 48 वर्ष निवासी कुलियाना आमनपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एवं नगद 1 हजार 880 रूपये जप्त करते हुये तीनों सटोरियों के विरूद्ध थाना मदनमहल में प्रथक प्रथक धारा 4 के सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों केा सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ला, दीप्ती मरावी, प्रधान आरक्षक संतोष पटेल, आरक्षक सतीश दुबे तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामसहाय कुशवाहा, शेषनारायण राय, मानस उपाध्याय, आरक्षक अनूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
 

Tags:    

Similar News