ओटीपी बताते ही खाते से कट गए 50 हजार रुपए
शहडोल ओटीपी बताते ही खाते से कट गए 50 हजार रुपए
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पीडब्ल्यूडी के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी दीनदयाल शुक्ला (51) के साथ 49 हजार 999 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर अज्ञात नंबर 1243983721 से फोन आया। फोन पर स्वयं को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की बात कही गई। इस पर दीनदयाल ने चर्चा की और चर्चा के दौरान राहुल नाम के व्यक्ति ने ओटीपी मांगी। ओटीपी बताने के साथ ही एक बार 40 हजार रुपए और दूसरी बार 9 हजार 999 रुपए खाते से कटने का मैसेज आया। तभी परेशान होकर दीनदयाल बैंक पहुंचे। बैंक में बताया गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। इस पर पीडि़त ने सोहागपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाने से मामला साइबर क्राइम को दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर साइबर क्राइम प्रभारी अमित दीक्षित ने कहा कि मामले में पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।