डिलीवरी ब्वॉय ने कोरियर कंपनी के दफ्तर से चोरी किए गए थे 3.88 लाख

24 घंटे में पुलिस ने आरोपी को नकदी समेत पकड़ा डिलीवरी ब्वॉय ने कोरियर कंपनी के दफ्तर से चोरी किए गए थे 3.88 लाख

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-06 12:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली में कोरियर कम्पनी के दफ्तर से लाखों की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने डिलेवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 2 अप्रैल की शाम को मैनेजर विकास पुत्र राकेश गौतम 26 वर्ष समेत सभी कर्मचारी कार्यालय बंद कर घर चले गए, मगर जब 3 अपै्रल की सुबह सुपरवाइजर विष्णु सरोज गर्ग काम पर आया तो शटर में ताला नहीं था, लिहाजा उन्होंने मैनेजर को सूचित कर दिया। तब विकास ने फौरन कार्यालय जाकर अन्य कर्मचारियों के साथ तलाशी ली तो काउंटर की दराज में 3 लाख 88 हजार 791 रुपए नहीं मिले, जिस पर मैनेजर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कम्पनी के ही डिलेवरी ब्वॉय प्रेमचन्द्र जायसवाल 24 वर्ष, निवासी बठिया कला पर संदेह जताया। तब धारा 457 और 380 की कायमी कर जांच शुरू की गई और संदेही प्रेमचन्द्र को हिरासत में लिया गया तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने चोरी गई रकम भी बरामद करा दी।

एक दिन पहले गुच्छे से निकाली थी चाभी
आरोपी प्रेमचन्द्र ने पुलिस को बताया कि कम्पनी के कार्यालय में अक्सर लाखों रुपए रखे रहते थे। इस बात की जानकारी होने पर उसने एक अपै्रल को चाभियों के गुच्छे से शटर के ताले की चाभी निकाल ली और 2 अपै्रल को दफ्तर बंद होने के बाद ताला खोलकर रुपए चोरी कर लिया। मूलत: चित्रकूट (यूपी) के राजापुर का निवासी युवक काफी समय से बठिया में किराए पर कमरा लेकर रहने लगा था। उसने तीन महीना पहले ही कोरियर कम्पनी में डिलेवरी ब्वॉय की नौकरी शुरू की थी।
 

Tags:    

Similar News