पशु तस्कर गिरोह के 3 बदमाश अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

सतना पशु तस्कर गिरोह के 3 बदमाश अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-21 13:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन पुलिस ने पशुओं की चोरी और तस्करी में लिप्त 3 बदमाशों को अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ तब गिरफ्तार कर लिया जब वे एक और वारदात के लिए जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पिकअप और जायलो वाहन भी जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत को गुरूवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्करी में लिप्त बदमाश दो वाहनों में बगहा से करही की तरफ जा रहे हैं।

तब नए बाइपास में घेराबंदी कर जायलो क्रमांक एमपी 19 सीए 4787 और पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो दोनों गाडिय़ों से 7 कार्टून में 63 लीटर देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए थी, मगर पूछताछ में आरोपी जाफर अली पुत्र जाहिद अली 23 वर्ष, निवासी खूंथी, थाना सिटी कोतवाली, रवि पुत्र नन्हे यादव 24 वर्ष, निवासी उमरी, थाना सिविल लाइन और चिंटू वर्मा पुत्र सुखदेव 25 वर्ष, निवासी आदर्श नगर, थाना कोलगवां, के पास शराब परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिले, लिहाजा आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध दर्ज किया गया।

दो थाना क्षेत्रों से चोरी कीं 20 भैंस

थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने सिविल लाइन के अहिरगांव, भाद, इटमा, बराकला और बघेड़ी के अलावा कोठी के कंचनपुर गांव से 20 भैंस चोरी कर उत्तरप्रदेश में बेचने का खुलासा किया, जिस पर तीनों को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। आरोपी जाफर और चिंटू के खिलाफ चोरी व आबकारी एक्ट के 9-9 प्रकरण अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। वहीं रवि पर सिविल लाइन, कोठी व जैतवारा में 13 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
 

Tags:    

Similar News