युवाओं को पूरा प्रोत्साहन देगी सरकार

24 स्टार्टअप को मिला पुरस्कार  युवाओं को पूरा प्रोत्साहन देगी सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-27 15:18 GMT
युवाओं को पूरा प्रोत्साहन देगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई संकल्पनाओं पर आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के महाराष्ट्र राज्य नवाचार (इनोवेशन) सोसायटी के जरिए महाराष्ट्र स्टार्टअप सप्ताह के दौरान 24 स्टार्टअप को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कैंसर स्कैनिंग, प्लास्टिक से लंबे समय तक टिकने वाले रास्ते बनाने, फिशपॉन्ड के आधुनिकीकरण, एयर फिल्टर के जरिए ईंधन की बचत, पोल्ट्री व्यवस्थापन जैसे विभिन्न क्षेत्रों की नई विधाएं प्रस्तुत की गईं।एक पांच सितारा होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 24 स्टार्टअप को राज्य के कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सम्मानित किया। इस दौरान मलिक ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को पूरा प्रोत्साहन देगी वहीं देसाई ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करने की हर संभव कोशिश करेगी। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट उत्पाद और सेवाओं का प्रदर्शन करने वाले 24 स्टार्टअप को 15-15 लाख रुपए के सरकारी काम का ठेका दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए देशभर से 1 हजार 846 स्टार्टअप ने नामांकन किया था। इनमें से चुने गए 100 स्टार्टअप को ऑनलाइन मंत्री, निवेशकों, विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों के सामने अपने सामान और सेवाओं के प्रदर्शन का मौका दिया गया। इनमें से कृषि, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छता, ऊर्जा, जल व्यवस्थापन, कचरा व्यवस्थापन, प्रशासन और दूसरे क्षेत्रों से जुड़े नवाचार प्रदर्शित किए गए। इनमें से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 24 स्टार्टअप का चुनाव कर सम्मानित किया गया है। मलिक ने कहा कि राज्य सरकार जिस तरह महिला उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है उसी तरह नवाचार से जुड़े युवाओं को भी पूरा बढ़ावा और सहयोग देगी। इस मौके पर उद्योगमंत्री सुभाष देसाई,  अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता विभाग के आयुक्त दीपेंद्र सिंह कुशवाह आदि मौजूद थे।  

इन स्टार्टअप को मिला पुरस्कार 

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का प्रदर्शन करने वाली इलिमिनो किड्स एलएलपी, हेसा टेक्नॉलॉजीज आदि को सम्मनित किया गया। इसी तरह प्रशासन के क्षेत्र में सीव्हीस, डेफिनिटीक्स सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स, प्रानटेक मीडिया, कृषि क्षेत्र की आर्यधन फाइनेंशियल सॉल्यूशंस, ग्रामहित, क्रुशक मित्र एग्रो सर्विसेस, शापोज सर्विसेस, स्वास्थ्य क्षेत्र की ब्लैकफ्रॉग टेक्नॉलॉजीज, हेल्थ व्हील्स, पेरीविंकल टेक्नॉलॉजीज, विंडमिल हेल्थ टेक्नॉलॉजीज, मूलभूत सुविधा और मोबिलिटी क्षेत्र की ग्राउंड रियैलिटी एन्टरप्राइजेस, क्यूईडी एनॉलिटीक्स, स्मॉल स्पार्क कन्सेप्ट्स, योटाका सॉल्यूशंस, इसी तरह दूसरे क्षेत्रों में काम कर रही आय कॅपोटेक, मॅकलेक टेक्निकल प्रोजेक्ट लैबोरेटरी, पक्षीमित्र पोल्ट्री टेक्नॉलॉजीज, सोलीनास इंटिग्रीटी, जेएचकेपी टेक्नॉलॉजीज, नेचर डॉट्स स्टार्टअप को पुरस्कृत किया गया।  


 

Tags:    

Similar News