17 वर्षीय अपचारी बालक ने फावड़े से हमला कर की हत्या

तिलवारा अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा 17 वर्षीय अपचारी बालक ने फावड़े से हमला कर की हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-25 11:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दिनांक 20-2-23 को अर्णव विहार कालोनी तिलवारा के सामने खाली पड़े मैदान के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर  तत्काल थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया  हमराह स्टाफ के पहुंचे, जहॉ संतोष झारिया उम्र 36 वर्ष निवासी सगड़ा ने बताया कि वह रेत गिट्टी सप्लायर का काम करता है आज सुवह लगभग 9 बजे उसका ड्रायवर विकास मालवाहक आटो लेकर सगड़ा आयुषी धरा अर्णव विहार कालोनी के सामने खाली पड़े मैदान जहां रेत का स्टाक रखा है में रेत भरने गया था जिसने उसे फोन पर बताया कि मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, उसने जाकर देखा तो एक व्यक्ति रोड किनारे बाउण्ड्री वाल के अंदर गेट के किनारे मैदान के अंदर पट हालत में पड़ा था, सिर के पास जमीन में खून फैला हुआ था तथा शव से लगभग 40 फिट दूरी पर एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एक्स 6547 खड़ी थी।

घटित हुयी घटना से वरिष्ठ अधिकारियों के अवगत कराया गया , पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री शशांक (भा.पु.से.) एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुॅचीं।
अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास गये जिस पर मृतक की पहचान नीरज लोधी पिता रामसिंह लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी चौकीताल थाना भेड़ाघाट के रूप में हुयी, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये, पंचनामा कार्यवाही कर शव के पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा किसी ठोस एवं धारदार वस्तु से चेहरे एवं सिर के पीछे चोट पहुॅचाकर हत्या करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।  

दिनॉक 21-2-23 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं घटना स्थल पहुंचे एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया को अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देर्शित करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/कैंट श्री शशांक (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया  के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गये एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, पतासाजी के दौरान घटना स्थल के पास चाय-पान का टपरा चलाने वाले के 17 वर्षिय बेटे से पूछताछ की गई जिस पर पाया गया कि घटना दिनॉक को नीरज लोधी अपनी स्कूटी से आया और मैदान में अपनी स्कूटी खङी कर बैठकर शराब पीने लगा, नीरज लोधी शराब के नशे में गाली गलौच कर हुये गिरते पङते हुये टपरे के पास आया एवं गालीगलौज कर पान बहार गुटखा मांगा, दुकान बंद होने से 17 वर्षिय अपचारी बालक ने गुटका नहीं दिया तो नीरज लोधी ने 17 वर्षिय अपचारी बालक को तखत से नीचे गिरा दिया एवं मारपीट करने लगा, 17 वर्षिय अपचारी बालक ने दुकान में रखे फावङे को उठाकर नीरज लोधी को खदेङा तो नीरज लोधी भागते हुये मैदान में गिर गया, गुस्से में आकर 17 वर्षिय किशोर ने नीरज लोधी के चेहरे पर फावङे से 3-4 बार तथा सिर में पीछे तरफ 2 बार हमला कर हत्या कर दी एवं नीरज का मोबाइल उठा कर रख लिया, तथा मोबाईल की सिम निकाल कर टपरे के पास जल रहे चूल्हे की आग में डाल दिया एवं  फावङे को पास लगी झाङियों में छिपा दिया।  

17 वर्षिय अपचारी बालक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त खून आलूदा फावङा एवं घटना वक्त पहने हुये कपङे तथा मृतक का मोबाइल जप्त करते हुये विधि का उल्लघंन करने वाले 17 वर्षिय अपचारी  बालक को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।  
उल्लेखनीय भुमिकाः- अंधी हत्या का खुलासा कर हत्या करने वाले 17 वर्षिय अपचारी बालक को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री एल.एस. झारिया, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, सउनि गोविंद सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, आरक्षक जय कुमार, हरिश डेहरिया, एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरक्षक मोहित उपाध्याय एवं मुकेश परिहार सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रहीं।
 

Tags:    

Similar News