11वीं एडमिशन : वोकेशनल और आर्ट्स शाखा पर संकट
11वीं एडमिशन : वोकेशनल और आर्ट्स शाखा पर संकट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में जारी 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया के ऑनलाइन पंजीयन का गुरुवार आखिरी दिन है। मंगलवार शाम तक कुल 35,244 विद्यार्थियों ने भाग 1 भरा है। इसमें से 28,970 विद्यार्थियों ने भाग-2 भर कर अपना पंजीयन पूर्ण किया है। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो नागपुर के 213 हाईस्कूल व जूनियर कॉलेजों की कुल 56,970 सीटों पर प्रवेश दिए जा रहे हैं। इसमें साइंस की 26,160 सीटें हैं। इसी तरह कॉमर्स की 17,180 आर्ट्स की 9500 और वोकेशनल की 4,130 सीटें हैं।
अब तक प्राप्त आवेदनों की स्थिति देखें तो वोकेशनल और आर्ट्स शाखा पर संकट के बादल है। बेहद सीमित विद्यार्थियों ने इन शाखाओं में प्रवेश के लिए पंजीयन किया है। वाेकेशनल के लिए महज 407 तो वहीं आर्ट्स के लिए सिर्फ 2310 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। अब बस बुधवार और गुरुवार का पंजीयन शेष है। ऐसे में दो दिन में ये शाखाएं कितने विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करती है, यह देखना होगा। शिक्षा विभाग को साइंस शाखा के लिए 17,009 और कॉमर्स के लिए 8,692 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 4 जुलाई को शिक्षा विभाग मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
टाइमटेबल में हुआ था बदलाव
राज्य सरकार द्वारा दिए गए मराठा आरक्षण को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कायम रखा है। लिहाजा इसका असर राज्य में जारी 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ा। 28 जून को शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा का संशोधित टाइमटेबल जारी किया। पूर्व में 29 जून तक पार्ट-1 और पार्ट-2 भरने की आखिरी तारीख थी। इसे बढ़ाकर अब 4 जुलाई कर दिया गया। इस विषय पर जारी अपने पत्रक में शिक्षा विभाग ने कहा है कि सीईबीसी और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी स्कूल स्तर पर या मार्गदर्शन केंद्रों पर जाकर अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। एसईबीसी विद्यार्थियों के पास जाति प्रमाणपत्र न हो तो वे तीन माह के भीतर प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें शपथपत्र देना होगा। ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को भी आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के लिए तीन माह का समय दिया गया है।