जिले के 50 केंद्रों में होगी दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं
शहडोल जिले के 50 केंद्रों में होगी दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं
डिजिटल डेस्क,शहडोल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए जिलेभर में 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी स्वाध्यायी परीक्षा केंद्र होने के कारण अति संवेदनशील और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर संवेदनशील परीक्षा केंद्र है। शेष 48 परीक्षा केंद्र सामान्य केंद्र हैं। चिन्हित केंद्रों में सोहागपुर विकासखंड में 15, ब्यौहारी में 11, बुढ़ार 10, जयसिंहनगर 9 व गोहपारु में 5 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
फैक्ट फाइल
> 11 हजार 383 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं के नियमित हैं।
> 504 स्वाध्यायी छात्र परीक्षा में होंगे शामिल।
> 12 हजार 840 कक्षा 10वीं के नियमित छात्र।
> 332 स्वाध्यायी परीक्षार्थी कक्षा 10वीं में होंगे शामिल।
> 9 निरीक्षण दल गठित किए गए हैं, जो परीक्षा में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति रोकने के लिए लगातार दौरा करेंगे।
खास बातें
- गोपनीय सामग्री का वितरण समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उमावि रघुराज क्रमांक 2 से विशेष सुरक्षा वाहनों के द्वारा समीपस्थ थाने भेजी जाएंगी।
- चयनित केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष 24 फरवरी की सुबह 11 बजे परीक्षा सामग्री लेने रघुराज स्कूल पहुंचेंगे।
उत्तर पुस्तिका में बारकोड, नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 2 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में बारकोड लागू किया गया है। इसके लिए इस वर्ष से मुख्य परीक्षा में पूरक उत्तर-पुस्तिकाओं (सप्लीमेंट्री कॉपी) का उपयोग पूर्णत: बंद कर दिया गया है। परीक्षा में हुए इस परिवर्तन की जानकारी सभी परीक्षार्थी को दिए जाने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले ही जारी किया है।