नागपुर: मुंबई लाइन पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें
- 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड
- मुंबई लाइन पर तेजी से चलेंगी ट्रेनें
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुंबई लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का लक्ष्य लगभग पूरा हो गया है। सामान्य गाड़ियां अब मुंबई लाइन पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगी हैं। हाल ही में इगतपुरी से बडनेरा तक का काम पूरा हो गया है, जिसके बाद 10 नवंबर से इस पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। इसमें नागपुर तक आने वाली गाड़ियां शामिल हैं। जल्द ही बडनेरा से नागपुर के बीच का काम भी पूरा हो जाएगा, जिसके बाद नागपुर से इगतपुरी तक ट्रेनें 130 की रफ्तार से दौड़ने लगेंगी। वर्तमान स्थिति में राजधानी व दुरंतो ही 110 किमी की स्पीड से दौड़ती हैं, जबकि सामान्य गाड़ियां 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं।
526 किमी का सेक्शन तैयार
मध्य रेलवे की बात करें, तो अभी तक इगतपुर-भुसावल-बडनेरा कुल 526 किमी का सेक्शन तैयार हो पाया है। अब इस पर 130 की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकती हैं। जिन गाड़ियों में एलएचबी कोच लगे हैं, उन गाड़ियों की इस सेक्शन के बीच रफ्तार बढ़ने से समय की बचत होने लगी है। बता दें कि इससे पहले नागपुर-इटारसी के बीच भी यह काम पूरा किया गया है, लेकिन यहां ज्यादात्तर गाड़ियां एलएचबी कोच वाली नहीं रहने से बहुत कम गाड़ियां रफ्तार पकड़ पा रही हैं। मुंबई लाइन पर एक दर्जन के करीब गाड़ियों ने 130 की रफ्तार पकड़ ली है।
इन गाड़ियों की स्पीड बढ़ी
12111 सीएसएमटी-अमरावती एक्स.
12112 अमरावती-सीएसएमटी एक्स
12290 नागपुर-सीएसएमटी एक्स.
12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्स.
12289 सीएसएमटी-नागपुर एक्स.
12106 गोंदिया-सीएसएमटी एक्स.
12105 सीएसएमटी-गोंदिया एक्स.
12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्स.
22221 सीएसएमटी-ह. निजामुद्दीन राजधानी
22222 ह. निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी