अरेस्ट: नाबालिग ने खोला चोरी का राज, दो आरोपी गिरफ्तार

वाठोडा में चायनीज विक्रेता के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-15 09:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोडा में एक चायनीज विक्रेता के घर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सत्यम संतोष मिश्रा (18) जय जलाराम नगर प्लॉट नंबर 146, वाठोडा और अवनीश सत्यशेखर दुबे (21) मां भवानी सोसाइटी वाठोडा निवासी है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को इनके नाबालिग साथी को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से पुलिस ने सोने के गहने, नकदी व घटना के समय उपयोग की गई मोटरसाइकिल सहित करीब 1 लाख 35 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लॉट 158, जय जलाराम नगर वाठोडा ले आउट निवासी गोविंदा डोंगरे (40) ने वाठोडा थाने में चोरी की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि वह चायनीज विक्रेता है। गत 10 दिसंबर को उसके घर में चोरी हो गई थी। अज्ञात चोर उसके घर से गहने, नकदी 18 हजार रुपए सहित करीब 78 हजार रुपए का माल चुराकर ले गए थे। घटना के दिन गोविंदा और उसकी पत्नी किसी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। 11 दिसंबर को उन्हें घर में चोरी की बात पता चली। गोविंदा की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सत्यम मिश्रा और उसके दोस्त अवनीश दुबे को गिरफ्तार किया। इन दोनों से पहले पुलिस ने इनके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया। नाबालिग की निशानदेही पर उसके उक्त दोनों साथियों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों से 21 ग्राम सोने के गहने, 800 रुपए नकदी और मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 34 ए जे- 8925 सहित करीब 1.35 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

Tags:    

Similar News