Nagpur News: दो सीटों पर लाडली बहनों ने मारी बाजी, फडणवीस के क्षेत्र में सबसे कम मतदान
- दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण में महिलाओं का सर्वाधिक मतदान
- फडणवीस के क्षेत्र में जिले का सबसे कम मतदान
- कई तृतीयपंथियों ने नहीं किया मतदान
Nagpur News : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य के हाई प्रोफाइल सीटों में से यह एक सीट है, जहां सबकी नजरें टिकी हैं। इसी दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में ‘लाडली बहनें’ मतदान करने में सबसे आगे रहीं, लेकिन नागपुर जिले के 12 सीटों में सबसे कम मतदान का क्षेत्र भी दक्षिण-पश्चिम नागपुर ही रहा।
शुरू से ही योजना पर रहा जोर
इस विधानसभा चुनाव में महायुति का सर्वाधिक जोर लाडली बहन योजना पर रहा। महायुति ने इधर लाडली बहन योजना की घोषणा की और उधर महिलाओं के खाते में 1500 रुपए आने भी लगे। इसलिए विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले और चुनाव के दौरान भी लाडली बहन योजना की गांव से लेकर शहर तक सभी जगह चर्चा रही। यही कारण रहा कि महाविकास आघाड़ी ने भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत हर माह 3 हजार रुपए देने का वादा किया। विधानसभा चुनाव में लाडली बहन योजना अहम भूमिका रहेगी इस पर काफी चर्चा भी छिड़ी। इसका परिणाम दक्षिण-पश्चिम नागपुर में मतदान के आकंडों से दिखाई दे रहा है।
आंकड़े बता रहे सच
दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में कुल 4 लाख 11 हजार 241 मतदाता हैं। इनमें 2 लाख 2 हजार 298 पुरुष, 2 लाख 8 हजार 914 महिला और 29 तृतीयपंथी मतदाता हैं। इनमें से 2 लाख 24 हजार 517 मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे ज्यादा 1 लाख 13 हजार 415 महिलाओं ने मतदान किया। वहीं 1 लाख 11 हजार 99 पुरूषों और 3 तृतीयपंथीयों का मतदान रहा।
दक्षिण नागपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 3 लाख 94 हजार 425 मतदाता है। इनमें से 2 लाख 24 हजार 793 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें भी 1 लाख 12 हजार 656 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए आगे रहीं। वहीं 1 लाख 12 हजार 135 पुरुष और 2 तृतीयपंथी ने मतदान किया। दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण नागपुर यह जिले के दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहाँ पुरुषों की तुलना में महिला मतदान में आगे रहीं।
फिर भी मतदान में दक्षिण-पश्चिम पिछड़ा
एक ओर दक्षिण-पश्चिम नागपुर महिलाओं के मतदान में आगे रहा, वहीं दूसरी ओर यह जिले में सबसे कम मतदान का क्षेत्र बना। नागपुर जिले में कुल 61.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सर्वाधिक मतदान 71.80 प्रतिशत के साथ रामटेक क्षेत्र का रहा और सबसे कम 54.59% मतदान दक्षिण-पश्चिम नागपुर में हुआ।
कई तृतीयपंथियों ने नहीं किया मतदान
जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 302 तृतीयपंथी मतदाता हैं। इनमें से 50 तृतीयपंथी मतदाताओं ने मतदान किया। लेकिन काटोल, सावनेर, उमरेड और रामटेक विधानसभा क्षेत्र में एक भी तृतीयपंथी ने मतदान नहीं किया। वहीं शहर की बात करें तो उत्तर नागपुर क्षेत्र में सर्वाधिक 12 तृतीयपंथियाें ने मतदान किया।