ब्लैकमेलिंग: सोशल मीडिया पर हुई पहचान, छात्रा को धमकी देने वाला गिरफ्तार

आरोपी और छात्रा की इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-13 10:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे 4 हजार रुपए का हफ्ता मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी धर्मराज नवघरे (19), आजनी (रडक), कामठी निवासी है। जुनी कामठी थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी और छात्रा की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। दोस्ती के बाद आरोपी ने छात्रा को मिलने बुलाया। छात्रा मिलने नहीं गई, तो वह उसे धमकाने लगा। पीड़ित 15 वर्षीय छात्रा की धर्मराज से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। इस दौरान आरोपी ने छात्रा की सहेली के मोबाइल से उसकी कुछ तस्वीरें अपने साथ में खींची थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल की तस्वीर

8 अक्टूबर को छात्रा जब उससे मिलने नहीं गई, तब आरोपी ने उसकी सहेली के मोबाइल से निकाली तस्वीर उसे भेजी और धमकी देकर 4 हजार रुपए की मांग की। छात्रा ने 4 हजार रुपए नहीं दिए, तो आरोपी ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता ने परिजनों को आरोपी की करतूत के बारे में बताया और परिजन के साथ जूनी कामठी थाने में पहुंची। उपनिरीक्षक दुबाले ने शिकायत पर आरोपी धर्मराज नवघरे को धारा 354, 354 (ड) व सहधारा 8, 12 पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

Tags:    

Similar News