कार्रवाई: बाघ की खाल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र व छग वनविभाग की संयुक्त कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। बाघ के खाल की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य के वनविभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए बाघ के खाल के तस्करी का पर्दाफाश किया है। बुधवार तड़के की गयी इस कार्रवाई में वन अमले ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से बाघ की खाल जब्त की गयी है। गिरफ्तार आरोपियों में एटापल्ली तहसील के वासामुंडी निवासी शामराव रमेश नरोटे (30) और एटापल्ली निवासी अमजद खान अमीर खान पठान (37) शामिल है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की तड़के एटापल्ली तहसील के एटापल्ली से जीवनगट्टा मार्ग पर बाघ के खाल की तस्करी शुरू होने की जानकारी वनविभाग को मिली।
जानकारी के मिलते ही महाराष्ट्र राज्य के एटापल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य के वनविभाग की टीम ने संयुक्त रूप से खोज अभियान चलाया। इस बीच एटापल्ली-जीवनगट्टा मार्ग पर एक दोपहिया संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने के बाद वनविभाग की टीम ने दोपहिया को रोककर जांच करने पर एक बोरे में बाघ की खाल पायी गयी। वनाधिकारियों ने तत्काल दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए खाल जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में एक दोपहिया समेत 3 मोबाइल और बाघ की खाल ऐसा लाखों रुपए का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48, 49, ए 49, बी 50 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई गड़चिरोली वनसंरक्षक एस. रमेशकुमार के मार्गदर्शन में भामरागढ़ के उपवनसंरक्षक शैलेश मिना, छत्तीसगढ़ वनविभाग के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरून जैन, एटापल्ली के वन परिक्षेत्र अधिकारी चरण भेडके, सुशिल हलामी, धनिराम पोरेटी समेत अन्य वन कर्मचारियों ने की। मामले की जांच भामरागढ़ के सहायक वनसंरक्षक अशोक पवार कर रहे हैं।