बंदोबस्त: राष्ट्रपति की सुरक्षा तैयारी अंतिम दौर में

पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-30 06:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मु विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने 1 व 2 दिसंबर को नागपुर में होंगी। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरण में है। बुधवार को पुलिस आयुक्त ने मेडिकल पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। 

यातायात विभाग सतर्क : दौरे को देखते हुए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कुछ मार्गाें को परिवर्तित िकया गया है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में यातायात विभाग की उपायुक्त चेतना तिडके ने मार्ग निर्धारित िकए हैं।

रहाटे कालोनी से धंतोली थाने तक, वहां से भोला गणेश चौक तक, बैद्यनाथ चौक से मेडिकल चौक और वहां से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रोड स्थित तुकड़ोजी पुतला तथा वहां से रेलवे मेन्स हाईस्कूल टी-प्वाइंट से कांबले चौक तक दो दिन के लिए सुबह 6 बजे से रात के 10 दस बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के खड़े करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उस दौरान वर्धा रोड से नागपुर आने वाले वाहनों को जामठा स्टेडियम चौक में रोक दिया जाएगा या फिर आवश्यकता के अनुसार दिघोरी से मेडिकल चौक, मानेवाड़ा चौक के तरफ आने वाले वाहनों को आउटर रिंग रोड से कलमेश्वर वाड़ी, दाभा, न्यू काटोल नाका चौक के तरफ परिवर्तित िकया जाएगा।

Tags:    

Similar News