विकास: लोहापुल से इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस तक बनेगा अंडरपास
80 करोड़ रुपए की निधि से होगा कार्य
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में अब यातायात जाम की समस्या को दूर करने एक नई पहल हुई है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की पहल पर लोहापुल से इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस तक अंडरपास का निर्माण होगा। इसका भूमिपूजन आज किया गया। जीरो माइल मेट्रो स्टेशन के समीप नितीन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया जाएगा। महामेट्रो की ओर से होने वाले निर्माणकार्य के लिए 80 करोड़ रुपए की निधि केंद्रीय रास्ते विकास फंड से दी गई है।
इनकी रहेगी उपस्थिति : मनपा और महामेट्रो के संयुक्त तत्वावधान में जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन के समीप अंडरग्राउंड रास्ते का भूमिपूजन आयोजित किया गया है। 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों भूमिपूजन होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक श्रवण हार्डीकर, उपमहाप्रबंधक अनिल कोकाटे, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त सुनील लहाने, आंचल गोयल, मनपा के मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़ विधायक प्रवीण दटके, अभिजीत वंजारी, चंद्रशेखर बावनकुले, सुधाकर अडबाले, विकास ठाकरे, मोहन मते, नितीन राऊत, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, रातुम नागपुर विद्यापीठ के उपकुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी समेत अन्य उपस्थित रहेंगे।
ऐसा होगा अंडरग्राउंड मार्ग : सीआरएफ फंड से प्रस्तावित 870 मीटर अंडरग्राउंड रास्ता लोहापुल से इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस तक बनेगा। लोहापुल के समीप मुहाने पर दो बॉक्स में 5.50 मीटर ऊंचाई और चौड़ाई के दो हिस्से होंगे, जबकि मुख्य मार्ग की चौड़ाई 10.5 मीटर और 5.50 मीटर ऊंचाई होगी। महामेट्रो प्रशासन ने तकनीकी और प्रशासकीय मान्यता और डिजाइन को तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हाल ही में ठेका एजेंसी को नियुक्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। ठेका एजेंसी को कार्यादेश देने के बाद 18 माह के भीतर निर्माणकार्य को पूरा कर लिया जाएगा।