नागपुर यूनिवर्सिटी ने जारी किए 164 पाठ्यक्रमों के नतीजे
- शनिवार को आए बीई के परिणाम
- यूनिवर्सिटी ने जारी किए 164 पाठ्यक्रमों के नतीजे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. परीक्षा परिणामों में लेट-लतीफी के लिए मशहूर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय इन दिनों सुपरफास्ट गति से ग्रीष्मकालीन परीक्षा के परिणाम जारी कर रहा है। परीक्षा खत्म हुए 15 दिन का समय भी नहीं बीत रहा और परिणाम विद्यार्थियों के सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी विश्वविद्यालय ने 18 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए, जिसमें बैचलर ऑफ फार्मेसी-7वां सेमेस्टर, बीसीए -6वां सेमेस्टर, बीपीएड पार्ट-2, बीई-7वां, 8वां सेमेस्टर , बीएससी होम साइंस- 6वां सेमेस्टर के नतीजों का समावेश है। 7 जून से अब तक विवि ने कुल 164 पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई। अभी भी कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा जारी है। इसके पूर्व शीतकालीन-2022 परीक्षा के नतीजों में विलंब को लेकर खूब हंगामा हुआ था। यहां तक कि राज्यपाल रमेश बैस ने दीक्षांत समारोह के अपने भाषण में विवि प्रशासन को नतीजों में विलंब के लिए लताड़ भी लगाई थी।
तेज गति पर आश्चर्य : एक ओर जहां परीक्षा परिणाम तेजी से आ रहे हैं, इसको लेकर विद्यार्थियों में खुशी है, तो वहीं शिक्षाविदों की ओर से इस तेज गति पर आश्चर्य भी जताया जा रहा है। परीक्षा खत्म होने के 10 से 15 दिन के भीतर ये नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हजारों विद्यार्थी संख्या वाले इन विविध पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची कैसे जा रही हैं। एक मूल्यांकनकर्ता एक दिन में औसतन 30 उत्तर पुस्तिकाएं जांच सकता है, लेकिन जिस तेजी से परिणाम जारी हो रहे हैं, उसमें 10 से 15 दिनों में हजारों उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कैसे किया जा रहा है, इस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।