Nagpur News: प्रबंधक ने कर्मचारियों की मिली भगत से संचालक को लगाया चूना, लाखों का माल जब्त

  • तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • दुकान संचालक को लाखों रुपए से चूना लगाया
  • अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 14:18 GMT

Nagpur News : दुकान संचालक को लाखों रुपए से चूना लगाया गया है। मामले को दुकान के प्रबंधक ने अन्य दो कर्मचारियों की मदद से अंजाम दिया है। अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनसे ठगी के माल में कुछ माल जब्त किया गया है। जरीपटका निवासी अमित नानकराम चेलवानी उम्र 43 वर्ष की गोकुलपेठ मार्केट में नायना इन्फोटेक नाम से दुकान है। जहां बतौर प्रबंधक प्रभाकर शालिकराम ढोले उम्र 43 वर्ष वनराई नगर मानेवाड़ा, कर्मचारी हर्षल कृष्णा घागरे उम्र 22 वर्ष ट्रस्ट ले-आउट पांढरबोढ़ी और सुजीत श्रीरामजी ख्वसी उम्र 25 वर्ष वर्धा जिला आष्टी वर्तमान में पांढराबोढ़ी का निवासी है।

आरोपियों ने अपने फोन पे और क्यूआर कोड देकर अकांउट पर ग्राहकों से रकम ट्रांस्फर कराई। कुछ ग्राहकों को ई-मेल के लेन-देन के संबंध में ई-मेल भेजे गए थे। उनसे भी रकम उपने खाते में डलवाई। इस तरह 25 से 30 लाख रुपए तक दुकान संचालक को चूना लगाया गया है। उसके बाद ठगी की रकम से वर्धा के कारंजा तहसील अंतर्गत मौजा पालोरा में खेती खरीदी है। प्रकरण उजागर होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिससे उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड में उनसे विस्तृत पूछताछ की गई है।

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। जिससे उनके बैंक खाते खंगाले गए हैं। घर की तलाशी ली गई है। प्रकरण में और किन किन की लिप्तता है, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच उनसे ठगी की रकम ली गई। कार, लेपटॉप, दो मोबाइल और 38 मोबाइल डिस्प्ले जब्त किए गए हैं। कुल 15 लाख 59 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया है। इस बीच रिमांड की अवधी खत्म होने से फिर से उन्हें अदालत में पेश कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्रकुमार सिंगल, सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली, अपर पुलिस आयुक्त प्रमोद शेवाले, परिमंड़ल क्र.दो के उपायुक्त राहुल मदने, सहायक पुलिस उपायुक्त सुधिर नंदनवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गोल्हे, सहायक निरीक्षक मंगेश डांगे, अमोल भुरे, प्रशांत गायधने मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News