Nagpur News: विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के संचालन में सहयोग नहीं करने वालों पर दर्ज होगा अपराध

  • अधिकांश विभागों ने नहीं दी मनुष्य बल की जानकारी
  • अब 7 अक्टूबर तक हर हाल में देनी होगी मनुष्य बल की जानकारी
  • जिला प्रशासन ने दी अक्तूबर में वेतन रोकने की चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 12:15 GMT

Nagpur News : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकारी, अर्ध सरकारी, स्कूल, कॉलेज, निगम व परिषदों ने अपने कार्यालयों में मनुष्य बल की जानकारी 30 अगस्त तक देनी चाहिए थी। तय समय पर अधिकांश विभागों व कार्यालयों ने अपने मनुष्य बल की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला प्रशासन को नहीं दी। अब 7 अक्टूबर तक हर हाल में निर्धारित पपत्र में जानकारी देना जरूरी है और जो विभाग जानकारी नहीं देंगे, उन विभाग प्रमुखों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की चेतावनी जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विपिन इटनकर व उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण महिरे ने दी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संबंधित विभागों व कार्यालयों को समय-समय पर लिखित निर्देश देने के बावजूद इस संबंध में लापरवाही बरती जा रही है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण माहिरे ने परिपत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि यदि और देरी हुई तो ऐसे कार्यालय प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

शासकीय, अर्धसरकारी, स्कूल-कॉलेज, निगम , संस्थाओं व कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभी तक जानकारी जमा नहीं की है। निर्वाचन विभाग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित प्रपत्र में जानकारी 7 अक्टूबर तक तत्काल जमा करें, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी। वहीं, निर्वाचन विभाग की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि मनुष्य बल की जानकारी नहीं देने वाले संबंधित कार्यालय का अक्टूबर 2024 माह का वेतन भुगतान कोषागार में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नमूना जमा करने का फॉर्म Excel व HOD Certificate https://nagpur.gov.in/ इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बार-बार सामने आ रही लापरवाही

जिला प्रशासन ने इसके पूर्व भी तय समय में मनुष्य बल की जानकारी नहीं देनेवालों पर लोकप्रतिनिधि अधिनियम के तहत कार्रवाई करने व सितंबर महीने का वेतन भुगतान रोकने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी विभागों व कार्यालय प्रमुखों का रवैया नहीं बदला। विभाग प्रमुखों की लापरवाही बार-बार सामने आ रही है। 

Tags:    

Similar News