Nagpur News: पुलिस का स्ट्राइकिंग फोर्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, क्रेन की मदद से बाहर निकाला
- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफिले में था शामिल
- चालक को मामूली खरोंचें बाकी जवान बाल-बाल बचे
Nagpur News : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफिले में शामिल ग्रामीण पुलिस का स्ट्राइकिंग फोर्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार दो-तीन पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। वाहन चालक को मामूली खरोंचें आई हैं। जानकारी मिलते ही बुटीबोरी के थानेदार प्रतापराव भोसले मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर में बुटीबोरी एमआईडीसी एडिशनल में पनोर्डे रिकार्ड इंडिया नामक कंपनी का भूमिपूजन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री का काफिला आगे की ओर निकला। काफिले में शामिल ग्रामीण पुलिस विभाग की स्ट्राइकिंग फोर्स सफारी कार (क्रमांक एमएच 31 डी जेड- 0792) पुलिस अधीक्षक की कार के पीछे चल रही थी। अचानक यह कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
पुलिस अधीक्षक की कार कुछ आगे निकल गई थी। खबर मिलने पर बुटीबोरी पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। एक अधिकारी ने बताया कि इस कार पर पायलट का स्टीकर लगा था। कभी यह कार अधीक्षक के कार के सामने सायरन बजाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर जाती है, तो कभी अधीक्षक की कार के पीछे-पीछे चलती है। घटना के दिन यह कार अधीक्षक की कार के कुछ पीछे चल रही थी। कार में चालक सहित 4 जवान बैठे थे। चालक को मामूली खरोंचें आई, बाकी जवान बाल-बाल बच गए।