Nagpur News: मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना से विदर्भ के 9.48 लाख किसानों का बिल जीरो

  • मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना
  • सरकार ने महावितरण को किया 487 करोड़ 25 लाख का भुगतान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-15 11:53 GMT

Nagpur News : मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना के तहत अप्रैल 2024 से 7.5 एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस योजना से महावितरण नागपुर क्षेत्रीय विभाग के नागपुर, वर्धा, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, गोंदिया और भंडारा जिलों के 9 लाख 48 हजार 798 कृषि पंप किसानों को लाभ होगा। राज्य सरकार ने इन किसानों के अप्रैल से जून 2024 तक के त्रैमासिक बिजली बिल 487 करोड़ 25 लाख रुपए का भुगतान महावितरण को किया है। संबंधित किसानों को कृषि पंपों का शून्य बिल आया है। महावितरण ने शून्य बिजली बिल का वितरण किया।

पांच वर्ष तक मिलेगी मुफ्त बिजली

राज्य में 47 लाख 41 हजार कृषि पंप धारक बिजली उपभोक्ता हैं। इन कृषि पंपों से वार्षिक बिजली खपत 39 हजार 246 मिलियन यूनिट है। कृषि मुख्यतः बारिश पर निर्भर है और अनियमित बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है। राज्य सरकार ने किसानों को आधार देने के लिए मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार, सरकार ने राज्य के 44 लाख 28 हजार 564 किसानों को 7.5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली देने और इसके लिए 14 हजार 760 करोड़ रुपए की सब्सिडी महावितरण को देने का फैसला किया है। विदर्भ में महावितरण के कुल 9 लाख 64 हजार 736 कृषि पंप बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें 9 लाख 48 हजार 798 कृषि पंप 7.5 हॉर्स पावर तक की क्षमता वाले हैं। योजना के अनुसार, 7.5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों को अप्रैल 2024 से पांच साल तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

नागपुर जिले के 1 लाख से अधिक किसान लाभान्वत

राज्य सरकार ने अप्रैल से जून-2024 तक विदर्भ में 9 लाख 48 हजार 798 कृषि पंपों के त्रैमासिक बिजली बिलों के लिए 487 करोड़ 25 लाख रुपये का भुगतान महावितरण को किया है। इन सभी किसानों को शून्य बिजली बिल आया है। इस योजना के तहत नागपुर जिले के 1 लाख 1 हजार 857 कृषि पंप किसानों व वर्धा जिले के 82 हजार 210 कृषि पंप किसानों समेत का विदर्भ के 9 लाख 48 हजार 798 कृषि पंप किसानों को लाभ मिला है। कुल 487 करोड़ 25 लाख रुपए के बिजली बिल का भुगतान किया गया है। 

 

Tags:    

Similar News