चकमा: नागपुर पसंदीदा मार्ग, चौकस निगाहों को चकमा दे रही तस्कर गैंग

तस्कर गैंग कई तरीके अपनाकर अपने कार्य में हो जाते हैं सफल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 09:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सोना तस्करी के मामले में नागपुर पसंदीदा मार्ग बन चला है। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विमानतल पर अंतरराष्ट्रीय विमान आने-जाने से यहां तस्कर गैंग अधिक सक्रिय हैं। ऐसा नहीं है कि तस्करों को पकड़ने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। विमानतल परिसर में जांच एजेंसियों की चाैकस निगाहें लगी रहती हैं, लेकिन तस्कर गैंग कई तरीके अपनाकर अपने कार्य में सफल भी हो जाते हैं। विमानतल से आते-जाते समय नागपुर पुलिस, सीमा शुल्क व राजस्व गुप्तचर संचालनालय डीआरआई की नजरें रहती हैं। कड़ाई से यात्रियों को स्कैन किया जाता है।

कई तरीके अपनाते हैं : विमानतल से बाहर निकलने के लिए तस्करों के कार्यकर्ता कई तरीके अपनाते हैं। हाल ही में विमानतल पर काफी मेकर मशीन में छिपाकर लाया गया 2 करोड़ का सोना पकड़ा गया था। सोना पाउडर को अंत:वस्त्र में लाना, शरीर के प्राइवेट पार्ट्स में छिपाकर लाना, सोना पेस्ट छिपाना पुराना तरीका हो चला है। अब विमान सेवा के छोटे कर्मचारियों की सहायता भी तस्करी में ली जाने लगी है। शारजाह, दुबई मार्ग से ज्यादातर तस्करी होती है। इसमे मजदूरों की मदद भी ली जाती है।

Tags:    

Similar News