नागपुर: प्लास्टिकमुक्त अभियान को लेकर मनपा सख्त
- अतिरिक्त आयुक्त ने उपद्रव शोध पथक को दी ताकीद
- प्रतिदिन औचक निरीक्षण कर कार्रवाई का आदेश जारी
- 22 थोक विक्रेताओं को नोटिस
डिजिटल डेस्क, नागपुर. केन्द्र एवं राज्य सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक कैरीबैग को इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई है। प्लास्टिक के इस्तेमाल के चलते पर्यावरण को गंभीर खतरे निर्माण हो रहे हैं। ऐसे में अब महानगरपालिका प्रशासन ने 24 नवंबर से शहर भर में प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल को लागू करने का अभियान आरंभ किया है। मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने उपद्रव शोध पथक को प्रत्येक जोन में 50 दुकानों में प्रतिदिन औचक निरीक्षण कर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है। एनडीएस पथक की ओर से रोजाना प्रत्येक जोन में प्लास्टिक इस्तेमाल करने और रखनेवाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हंै। 24 नवंबर को जारी आदेश में एनडीएस पथक को प्रत्येक जोन में प्रतिदिन 50 प्रतिष्ठान की जांच का निर्देश दिया है, ताकि प्लास्टिक इस्तेमाल को पूरी तरह से रोका जा सके। इसके साथ ही प्लास्टिक को शहर में वितरण करनेवाले ठोक 22 डीलरों को नोटिस भी जारी किया गया है। 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक एनडीएस पथक ने शहर में करीब 3617 प्रतिष्ठानों की जांच की है। इस कार्रवाई के साथ ही प्रशासन ने नागरिकों और दुकानदारों से प्लास्टिक इस्तेमाल से परहेज करने का आह्वान भी किया है।
22 थोक विक्रेताओं को नोटिस
त्योहारों के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर सामग्री को लेकर जाने के लिए प्लास्टिक इस्तेमाल होता रहा। हालांकि उपद्रव शोध पथक लगातार कार्रवाई कर सिंगल यूज प्लास्टिक रखनेवाले और इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करता रहा है, लेकिन शहर में छोटे दुकानदार और फुटपाथ हाकर्स के पास तक प्लास्टिक कैरीबैग पहुंचती रही है। ऐसे में शहर में प्लास्टिक कैरीबैग के थोक 22 विक्रेताओं को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है। इन विक्रेताओं को ताकीद दी गई है, कि पाबंद प्लास्टिक को प्रचलन में लाने और बिक्री में लिप्त होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इन 22 विक्रेताओं पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है।
प्लास्टिक इस्तेमाल से बचें व्यापारी, नागरिक
वीरसेन तांबे, प्रमुख, उपद्रव शोध पथक, मनपा के मुताबिक शहर को सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिहाज से प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल के प्रयोग को पूरी तरह से पाबंद करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में मनपा के विशेष अभियान को सहयोग करते हुए स्वेच्छा से व्यापारियों और नागरिकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए। विशेष अभियान में जांच में पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई में किसी भी प्रकार से कोताही नहीं होगी।