आरोप: श्री पुरुषोत्तम मंदिर ट्रस्ट बर्खास्त की मांग

चैरिटी कमिश्नर सहित जिलाधिकारी को शिकायत का ज्ञापन सौपा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 05:54 GMT

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले से माजलगांव तहसील के पुरुषोत्तमपुरी स्थित श्री पुरुषोत्तम भगवान मंदिर ट्रस्ट बर्खास्त करने का ज्ञापन गांववासियों ने चैरिटी कमिश्नर सहित जिलाधिकारी को  सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बताया कि  पुरुषोत्तमपुरी में एक प्राचीन भगवान पुरुषोत्तम का मंदिर है।   राज्य सहित आसपास के कई श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आते हैं और दान आदि करते रहते  हैं। मंदिर में आने वाले भक्तों को सुविधा मिले और उन्हें कोई परेशानी न हो इसलिए पुरूषोत्तम भगवान मंदिर ट्रस्ट समिति 2006 से अस्तित्व में है। मंदिर क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित दान और सरकार द्वारा दी जाने वाली निधि पुरूषोत्तम पुरी ट्रस्ट मंदिर समिति को मिलती है। जानकारी के मुताबिक, समिति का चुनाव हर पांच साल में होना अनिवार्य है। लेकिन वर्तमान न्यास समिति में 2006 से 2023 तक कोई चुनाव नहीं हुआ है। न्यास समिति के तीन सदस्य रहे हैं और उनके स्थान पर अन्य सदस्यों का चयन नहीं किया गया है। वर्तमान सदस्य मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। पुरूषोत्तम मंदिर ट्रस्ट बर्खास्त कर दूसरी समिति नियुक्त करने की मांग की जा रही है। वर्तमान समिति के वित्तीय मामले पारदर्शी नहीं होने के कारण पुरूषोत्तम मंदिर ट्रस्ट को हटाने का ज्ञापन शरद सोंलके, शिवाजी गोलेकर,मधुकर शेंडगे, प्रल्हाद कोलेकर,रघुपत शेलके ने चैरिटी कमिश्नर सहित जिलाधिकारी बीड को सौंपा है।

Tags:    

Similar News