मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मंगलवार को मराठा महासंघ जंतर-मंतर पर करेगा अनशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मराठा समुदाय फिर आरक्षण के मुद्दे पर गोलबंद हो रहा है। इस कड़ी में अखिल भारतीय मराठा महासंघ की ओर से मंगलवार को लोकसभा व राज्यसभा के पटल पर रखे गए लंबित मराठा आरक्षण की सीमा बढ़ाने वाले विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर यहां संसद के समक्ष जंतर मंतर पर एक दिवसीय अनशन किया जा रहा है।
अखिल भारतीय मराठा महासंघ के अध्यक्ष दिलीप दादा जगताप का कहना है कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने सुदर्शन नचियप्पन कमेटी (संयुक्त संसदीय समिति) ने अपनी रिपोर्ट में आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर सिफारिश की गई है। संसद में लंबित विधेयक में भी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की बात कही गई है। यदि यह विधेयक पारित हो जाता है तो मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को दिया गया आरक्षण रद्द कर दिया है। लेकिन देश के कुछ राज्यों में 50 फीसदी से भी अधिक आरक्षण दिया गया है। ऐसे में एक राज्य को अलग और दूसरे को अलग न्याय क्यों? यह ठीक नहीं है।
जगताप ने कहा कि संसद में लंबित विधेयक मंजूर हो जाता है तो न केवल मराठा बल्कि जाट, पाटीदार, गुज्जर और मुस्लिम समुदाय को भी न्याय मिल सकता है। इसलिए देश के सभी राजनीतिक दलों से आग्रह है कि वह इस मामले में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए इस लंबित विधेयक को पारित कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए