नागपुर: पेड़ पर चढ़ा शराबी उतारने में लगे 2 घंटे
- शराबी के पेड़ पर चढ़ जाने से हंगामा
- शराबी को उतारने में लगे 2 घंटे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी के प्रादेशिक मनोरूग्णालय परिसर में रविवार को एक शराबी के पेड़ पर चढ़ जाने से हंगामा मच गया। मानकापुर पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक नरेन्द्र सनके के नेतृत्व में पुलिस ने समझाकर उतारने का प्रयास किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी मानसिक रूप से असंतुलित युवक ने पेड़ से उतरने से इनकार कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मनपा अग्निशमन दल की टीटीएल की सहायता से युवक को जबरन उतारकर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मेयो अस्पताल में जांच के बाद मनपा के बेघर निवारा में युवक को छोड़ा है। कई घंटे तक मानसिक असंतुलित शराबी युवक प्रभाकर दहीकर के ड्रामा के चलते परिसर में भीड़ जमा हो गई।
यह है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, काटोल के ग्रामीण इलाके के युवक प्रभाकर दहीकर के परिजनों की कुछ साल पहले मौत हो गई है। परिजनों की मौत के बाद वह कचरा चुनकर आजीविका चलाता है। शराब का व्यसन लगने के चलते रिश्तेदारों ने उससे दूरी बना ली है। दिघोरी परिसर में उसकी बहन रहती है, लेकिन शराब के व्यसन के चलते कोई भी उसे अपने साथ नहीं रखता है। शराब के व्यसन के चलते उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। पिछले कई दिन से मानकापुर परिसर के ताजनगर में वह कचरा चुनते देखा गया। उधर ही फुटपाथ पर सोता है। शनिवार की देर रात ताजनगर के नागरिकों ने चोर समझकर प्रभाकर का पीछा किया। नागरिकों की मार से बचने के लिए वह दौड़कर मनोरूग्णालय परिसर के पेड़ पर चढ़ गया। रविवार की सुबह परिसर के नागरिकों को वह पेड़ पर चढ़ा दिखाई दिया, तो मानकापुर पुलिस काे सूचना दी गई। पुलिस की ओर से पेड़ से उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन नागरिकों से मार की आशंका जताते हुए उतरने से इनकार कर दिया। मनपा के अग्निशमन दल की टर्न टेबल लैडर की सहायता से उसे जबरन उतारकर मेयो अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।