हादसा: नदी में डूबने से मासूम व किशोर की मौत

खापरखेड़ा व सावनेर थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 06:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर ।  गौरी विसर्जन के दौरान खापरखेड़ा थाना क्षेत्र की कोलार नदी में 13 वर्षीय बालक व सावनेर थाना क्षेत्र के धापेवाड़ा स्थित चंद्रभागा नदी में 18 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई।

10 से 12 बच्चे नदी में उतर गए

जानकारी के अनुसार हरतालिका तीज पर्व पर पाइप लाइन कोलार घाट पर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा गौराई विसर्जन कार्य चल रहा था। बताया जाता है कि, इस दौरान प्रह्लाद केशरवानी (13), वार्ड नंबर-2 चनकापुर निवासी व ओमकार सूर्यवंशी (17), स्वप्निल घोगरे (18), यथार्थ केलवदे, मंथन बावने, अरशद शेख (11), बिहाल युवनाते (11) समेत 10 से 12 बच्चों का झुंड पानी में नहाने उतर गया।

किसी को तैरना नहीं आता था : हालांकि, इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। इस दौरान प्रह्लाद केशरवानी तथा मंथन बावने तेज बहाव के साथ बहने लगे। दोनों को गहरे पानी की ओर बहता देख ओंकार ने नदी में कूदकर पहले मंथन को खींचकर बाहर लाया तथा प्रह्लाद का पैर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। प्रह्लाद तेज बहाव के साथ बहता चला गया।

गोताखोरों ने निकाला बालक का शव : घटना की जानकारी मिलते ही खापरखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहंुची। स्थानीय नागरिक तथा गोताखोरों की मदद से प्रह्लाद को नदी में ढूंढने में कामयाबी मिली, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजा गया है। जांच खापरखेड़ा पुलिस कर रही है।

एक भाई की मौत, दूसरा बाल-बाल बचा : परिजनों के साथ गौरी विसर्जन के लिए गए दो भाइयों में से 18 वर्षीय सागर की चंद्रभागा नदी डूबने से मौत हो गई। दूसरे भाई को सकुशल बचा लिया गया। हादसा सावनेर थाना अंतर्गत धापेवाड़ा स्थित कोलबा स्वामी मंदिर के करीब से बहने वाली चंद्रभागा नदी में  हुआ।

दोनों मां के साथ गए थे  : नदी में सुबह से ही महिलाए गौरी विसर्जन कर रही थीं। इस दौरान अपनी मां के साथ साजन व सागर दिनेश लाड़से भी गौरी विसर्जन के लिए गए थे। इस दौरान दोनों भाई नदी में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं होने से डूबने लगे।

किनारे पर खड़े लोगों ने बचाया : नदी किनारे खड़े कुछ लोगों ने तुरंत नदी में कूदकर साजन (17) व सागर (18) को बाहर निकाला। सागर को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धापेवाड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सावनेर के थानेदार रवींद्र मानकर, हितज्योति फाउंडेशन के हितेश बंसोड़ अपने साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। सागर का शव पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर लाया गया। सावनेर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। जांच जमादार संजय शिंदे कर रहे हैं।

नहीं थी गोताखोरों की व्यवस्था : चर्चा है कि, पर्व के मद्देनजर गौरी विसर्जन स्थल पर सुबह से ही महिलाओं के साथ छोटे बच्चों की नदी व तालाब तथा गौरी विसर्जन के अन्य स्थानों पर भीड़ उमड़ती हैं। ऐसे मंे उक्त स्थानों पर ग्राम पंचायत व नप प्रशासन की ओर से स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की जानी चाहिए थी। परिसर में गोताखोरों की तैनाती व बंदोबस्त रहता, तो अप्रिय घटनाओं को टाला जा सकता था।

Tags:    

Similar News