ठगी :: दो घटनाओं में 3 लाख की धोखाधड़ी
गिट्टीखदान व वाठोडा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान क्षेत्र में बिजली का बिल भरने के नाम पर एप भेजकर और वाठोडा में टेलिग्राम ग्रुप ज्वाइन कर दिए गए टास्क को पूरा करने के नाम पर साइबर आरोपियों ने दो लोगों को 3 लाख रुपए की चपत लगा दी।
प्रकरण-1 : बिजली काटने की धमकी :नागभूमि हाउसिंग सोसाइटी, के.टी. नगर, काटोल रोड निवासी नरेश रोहीदास धुर्वे (49) ने गिट्टीखदान थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, गत 9-10 दिसंबर के दरमियान जब वे घर पर थे तब उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में रात 10.45 बजे तक पिछले माह का बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली काटने की चेतावनी दी गई। इस मैसेज के साथ एक मोबाइल नंबर दिया गया। इस नंबर पर नरेश धुर्वे ने बिजली का बिल भर दिया। नरेश को आरोपी मोबाइल धारक ने फोन कर कहा कि ‘बिल पेड नहीं हो रहा है ’। उसने नरेश को एक एप डाउनलोड करने की सलाह दी।
एप डाउनलोड करते ही खाते से रकम गायब : नरेश ने एप को डाउनलोड कर एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड स्कैन किया। क्रेडिट कार्ड स्कैन होते ही नरेश के खाते से करीब 1 लाख 69 हजार 279 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए। ठगी का एहसास होने पर नरेश ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 419, 420, 170 व सहधारा 66(क), 66(ड) के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रकरण-2 : टास्क पूरा करने का दिया लालच : दूसरी घटना वाठोडा क्षेत्र में हुई। सेनापति नगर, दिघोरी निवासी अक्षय दिलीप फटे (30) ने वाठोडा थाने में ठगी की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि, 26 से 27 अक्टूबर के बीच आरोपी ने उनसे 1 लाख 28 हजार 500 रुपए की ठगी की। अक्षय ने पुलिस को बताया कि, उनके मोबाइल पर अज्ञात आरोपी ने टेक्स्ट मैसेज भेजा। उसने मोबाइल नंबर टेलिग्राम ग्रुप में एड कर टास्क पूरा करने पर अधिक कमाई होने का लालच दिया। आरोपी ने समय-समय पर अक्षय से आॅनलाइन पैसे भरवा लिए। इसके बाद अक्षय को कोई लाभ नहीं दिया, तब अक्षय ने पैसे वापस मांगे। अारोपी ने टालमटोल करने पर अक्षय को ठगे जाने का एहसास हुआ।