हज यात्रा: हज-2024 : आवेदन के लिए निःशुल्क सेवा केंद्र शुरू
फार्म भरने की आखिरी तारीख दिसंबर तक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हज-2024 के यात्रियों के लिए निःशुल्क आवेदन फार्म भरने के लिए सेंट्रल तंजीम कमेटी, मोहम्मद अली सराय, मोमिनपुरा में हज सूचना केंद्र व निःशुल्क आवेदन का शुभारंभ हाजी अ. कदीर, अध्यक्ष सी.टी.सी. के हस्ते किया गया। हज सेवा केंद्र का समय दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक रहेगा। फार्म भरने की आखिरी तारीख दिसंबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर हज-2024 की नई पॉलिसी जारी की गई है जिसके अनुसार पासपोर्ट 31 जनवरी 2025 तक वैध होना जरूरी है। साथ में व्हाइट बैकग्राउंड वाला फोटो, आधारकार्ड, पैनकार्ड, कैंसल चेक, कोविड सर्टिफिकेट 2 डोजवाला, बैंक पासबुक आदि जोड़ना होगा। अधिक जानकारी के लिए हज सूचना केंद्र, मोहम्मद अली सराय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हज फार्म हज हाउस में भी उपलब्ध है। इस अवसर पर हाजी मो. कलाम, अ. अजीज खान, इकबाल बेरा, नियाज अहमद, मोहसीन खान, इकराम बेग, अशफाक पटेल, जाहिद पेंटर, फहीम कुरैशी उपस्थित थे।